अपराध / फरार भूमाफिया खलीलुर रहमान गिरफ्तार, वेश बदलकर काट रहा था फरारी


भूमाफिया शेख मुश्ताक के साथ मिलकर जमीन संबंधी धोखाधड़ी करता था आरोपी






मयूर नगर शासकीय भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध कॉलोनी काट दी थी


मप्र सहकारिता अधिनियम के साथ ही भारतीय दंड विधान के तहत की गई कार्यवाही 


 

इंदौर. मयूर नगर और मूसाखेड़ी में करीब 10 साल से प्लाॅट और मकान बेचने-खरीदने का अवैध कारोबार कर रहे भूमाफिया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दाढ़ी बढ़ाकर मस्जिदों में छिपकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।


क्राइम ब्रांच ने बताया कि भूमाफिया खलीलुर पिता हबीबुर रहमान खान निवासी स्नेहलता गंज वेश बदलकर बड़ी दाड़ी रखकर, शहर की विभिन्न मस्जिदों में छिपकर फरारी काट रहा है। खलीलुर की तलाश में टीम लगातार उसके छिपने के स्थानों की रैकी कर संभावित क्षेत्रों में दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी घंडी वाली मस्जिद के पास दिखाई दिया है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया।


आरोपी ने बताया कि वह साथी भूमाफिया मुश्ताक शेख के साथ में मिलकर अवैध व अनाधित रूप से अपनी मालिकी की भूमि बताकर पुरानी तारीखों में नोटरी से मयूर नगर एवं मूसाखेडी में करीब 10 साल से प्लाॅट और मकान बेचने खरीदने का कारोबार कर रहा था। आरोपी का साथी शेख मुश्ताक जो मयूर नगर की अवैध काॅलोनी काटने के प्रकरण में आरोपी है तथा उस पर अवैध कालोनियों के संबंध में 22 से अधिक प्रकरण दर्ज है प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।